प्रीतम भरतवाण के नाम रहा मेले का आखिरी दिन
डुंडा में आयोजित कृषि औद्योगिक विकास मेले का अंतिम दिन जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के नाम रही। भरतवाण ने भगवती जागर ‘नारैणी मेरी दुर्गा भवानी’, ‘ऋतु बाड़ी एगी’, ‘हम कुशल छ माजी दगड़ियों दगड़ी’ सहित कई गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोहा। इससे पूर्व मां रेणुका देवी मंदिर परिसर में आयोजि…