डोईवाला में 20 उप प्रधान निर्विरोध निर्वाचित

विकासखंड डोईवाला में 36 उप प्रधानों की सीटों के लिए बुधवार को चुनाव कराया गया। इसमें 20 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जबकि, 16 सीटों पर मतदान कराया गया। देर शाम मतदान के नतीजे सामने आए। डोईवाला विकासखंड में बुधवार को उपप्रधानों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। 16 पंचायतों में उप प्रधानों के लिए मतदान कराना पड़ा। सहायक खंड विकास अधिकारी डोईवाला बीएस नेगी के अनुसार मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत में पिंकी देवी, नांगल ज्वालापुर में राखी, दूधली में प्रेेमा पांडे, नांगल बुंलदावाला में वीरेन्द्र कुुमार, सिमलास ग्रांट में मंजू देवी, जीवनवाला में तेजेन्द्र कौर, कालूवाला में ज्योति, रानीपोखरी में आस्था नेगी, लिस्ट्राबाद में संदीप, गडूल में किरन, माजरी ग्रांट में रामचंद्र, सांरगधरवाला में विशाल तोमर गोल्डी, रखवाल गांव में लक्ष्मी रावत, बडोवाला में सुशीला पुंडीर, कौडसी में मीना देवी, वीरेंद्र कोटनाला उपप्रधान बने हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों में उपप्रधानों के दावेदारों ने अपने पक्ष में गणित बनाना शुरू कर दिया था। इससे कई स्थानों पर सहमति और कुछ पर चुनाव कराना पड़ा है।
सहायक खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। उपप्रधानों के चुनावों के लिए सभी व्यवस्थाएं संबधित ग्राम पंचायतों में ही की गई थीं।