मांस विक्रेताओं ने किया खाद्य सुरक्षा अधिकारी का घेराव

बृहस्पतिवार को इन विक्रेताओं नेनगर निगम परिसर पहुंचकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी का घेराव किया और स्लॉटर हाउस बनने तक दुकानों में ही मांस काटने की अनुमति मांगी। इस पर आला अधिकारी ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए दुकानों में मांस काटने पर आपत्ति जताई। साथ ही स्लॉटर हाउस से मुहर लगे मांस को बेचने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को मांस विक्रेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मेयर अनिता ममगाईं के पास पहुंचा। मगर आवश्यक कार्य का हवाला देते हुए मेयर अनिता ममगाईं वहां से चली गई। इसके बाद मांस विक्रेताओं का गुस्सा मौके पर उपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवाड़ी पर फूट पड़ा। मांस विक्रेताओं ने बताया कि देहरादून स्थित स्लॉटर हाउस ने उन्हें मांस उपलब्ध कराने से मना कर दिया है। अन्य स्लॉटर हाउस काफी दूर है, वहां से मांस लाने में उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने निगम क्षेत्र में स्लॉटर हाउस न बनने तक दुकानों में ही मांस काटने की अनुमति मांगी। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आपत्ति जताई और सभी को हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र बिष्ट, ज्योति सजवाण, राजकुमार तोमर, मोहनलाल, आलोक कुमार, अंकुर गुजराल, राजू उनियाल, शरद तोमर, दीपक तोमर, संजय कुमार वर्मा, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।


नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत करीब 53 चिह्नित जगहों पर मांस की बिक्री की जाती है। हाईकोर्ट के तत्कालीन आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र में स्लॉटर हाउस में मांस को काटने और उसके परीक्षण के बाद ही दुकानों या अन्य जगहों पर बेचा जा सकता है। मगर ऋषिकेश में स्लॉटर हाउस उपलब्ध न होने के कारण यहां के मांस विक्रेताओं के लिए खासी मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। बीते दिनों नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने इंदिरा नगर स्थित मीट मार्केट में छापेमारी अभियान चलाया था। इसके तहत यहां दुकानों में ही मांस काटे जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आपत्ति जताई थी और नियमों का हवाला देकर मांस को स्लाटर हाउस से कटवाने के लिए निर्देश दिए थे। इस दौरान करीब छह लोगों को नोटिस भी दिए गए थे। हाईकोर्ट के आदेशानुसार स्लॉटर हाउस के बिना जानवरों को अन्य जगह काटने की मनाही पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि उन्हें आदेश प्राप्त हो चुके हैं। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में स्लॉटर हाउस में परीक्षण के बिना मांस बिक्री या परोसे जाने वाली दुकानों को बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान शुरू किया जाना है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जानी है।